₹40 लाख के होम लोन को ऐसे बना सकते हैं इंट्रेस्ट फ्री, बस करना होगा ये काम

₹40 लाख के होम लोन को ऐसे बना सकते हैं इंट्रेस्ट फ्री, बस करना होगा ये काम

Image Source : FILE

अगर आपने 40 लाख रुपये होम लोन 19 साल के लिए 9 प्रतिशत ब्याज दर पर लेते हैं तो इस आधार पर आप आखिर में कुल रकम 83,62,128 रुपये बैंक को चुकाएंगे।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, कुल रकम में 40,00,000 रुपये प्रिंसिपल अमाउंट है और बाकी 43,62,128 रुपये आप ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

Image Source : FILE

ब्याज के तौर पर चुकाए जाने वाले 43,62,128 रुपये को आप चाहें तो इसे शून्य कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभी से ही आपको एसआईपी करानी होगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, लिए गए लोन के साथ ही तुरंत अगर आप 3,064 रुपये की मंथली एसआईपी 19 साल के लिए करते हैं तो 17 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर आखिर में 43,62,128 रुपये जमा हो जाएंगे।

Image Source : FILE

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के इस कैलकुलेशन के मुताबिक, इस तरह होम लोन पर लगे ब्याज की रकम को एसआईपी के जरिये शून्य या जीरो किया जा सकता है।

Image Source : FILE

Next : PM Surya Ghar स्कीम में मिलेगी फ्री बिजली, ऐसे करें आवेदन