लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बनाने के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी एक शानदार इंवेस्टमेंट टूल साबित हो सकता है।
Image Source : Freepik अगर आप अभी हाल-फिलहाल में माता या पिता बने हैं तो अपने बच्चे के लिए सिर्फ 1000 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।
Image Source : Freepik जब आपका बच्चा बड़ा होगा, तब तक आपकी 1000 रुपये की SIP, लगभग 3 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार कर देगी।
Image Source : Freepik अगर आपको 15 प्रतिशत का सालाना अनुमानित ब्याज मिलता है तो 35 साल में 2.97 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार हो जाएगा।
Image Source : Freepik अगर आपको 18 प्रतिशत का सालाना अनुमानित ब्याज मिलता है तो सिर्फ 30 साल में ही 2.86 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।
Image Source : Freepik इस बात का खास ध्यान रखें कि म्यूचुल फंड एसआईपी से मिलने वाला रिटर्न कैपिटल गेन्स के तहत आता है और इस पर टैक्स चुकाना होता है।
Image Source : Freepik Next : 20 रुपये का एक नोट बनाएगा 2.10 करोड़ रुपये, जानें कैसे करोड़पति बनाएगी ये SIP स्कीम