म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसके बावजूद देश के आम निवेशक अब दिल खोलकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं।
Image Source : Freepik AMFI के डाटा के मुताबिक ऐसे कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिसने निवेशकों को बीते समय में भारी-भरकम रिटर्न दिया है।
Image Source : Freepik यहां हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले 1 साल में 74.29% का रिटर्न दिया है।
Image Source : Freepik AMFI के मुताबिक Bandhan Small Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 74.29 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।
Image Source : Freepik इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की वैल्यू 17.42 लाख रुपये हो चुकी होती।
Image Source : Freepik इसके अलावा, ITI Small Cap फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 61.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Image Source : Freepik Next : 5 साल में अमीर बनने का ये रहा फूलप्रूफ फॉर्मूला