पैसा हर कोई कमाता है लेकिन अमीर कुछ ही लोग बन पाते हैं। इसकी वजह है पैसे का सही तरके से मैनेजमेंट करना की कला नहीं आना।
Image Source : File अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो पैसे का सही तरीके से मैनेजमेंट करना आना चाहिए। हम आपको एक फॉर्मूला बता रहे हैं। इसके जरिये आप आसानी से अमीर बन सकते हैं।
Image Source : File आइए अमीर बनने के उस फॉर्मूले को जानते हैं। अगर आपको 12 साल बाद खाते में 1 करोड़ से अधिक चाहिए तो हर महीने कम से कम 18,000 रुपये निवेश करना होगा।
Image Source : File आप 18,000 रुपये सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में 12 साल निवेश करते हैं तो 1,02,06,326 रुपये जमा हो जाएगा। हालांकि, प्रत्येक साल टॉप-अप करना होगा।
Image Source : File टॉप-अप का मतलब होता है कि निवेश की रकम में सैलरी या इनकम बढ़ने के साथ सालाना बढ़ोतरी करना।
Image Source : File महंगाई को देखते प्रत्येक साल रकम में 10% का टॉप अप करना होगा। यानी रकम में 10% की बढ़ोतरी करनी होगी।
Image Source : File अगर आप 18,000 रुपये से सिप की शुरुआत करते हैं। रकम में सालाना 10% का टॉप-अप करते हैं तो 12 साल में आप 46,19,005 रुपये जमा करेंगे।
Image Source : File इस रकम पर 15% की दर से सालाना रिटर्न मिलना चाहिए जो म्यूचुअल फंड में मुश्किल नहीं है। 12 साल के आपके निवेश पर 55,87,321 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
Image Source : File इस तरह 12 साल के बाद आपके खाते में 1,02,06,326 रुपये जमा हो जाएगा। इस तरह आप अपने भविष्य को सुरिक्षत कर सकते हैं।
Image Source : File Next : पोस्ट ऑफिस में PPF-FD सहित सभी स्कीम्स पर कितनी है ब्याज दर, निवेश से पहले समझें नोट करें रेट