एसबीआई बाइक की ऑन रोड कीमत के 85% तक का लोन देता है। यानी एक लाख की बाइक है, तो 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा और 85 हजार का लोन मिल जाएगा।
Image Source : file एसबीआई बाइक के लिए 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन देता है। लोन चुकाने के लिए 60 महीने यानी 5 साल तक का समय दिया जाता है।
Image Source : file एसबीआई टू-व्हीलर लोन पर 13 से 14.50 फीसदी तक ब्याज दर है। ईवी के लिए ब्याज दर में 0.50 फीसदी की छूट है। वहीं, सुपर बाइक्स पर ब्याज दर सिबिल स्कोर के हिसाब से 12.15% से लेकर 20.40% तक है।
Image Source : file अगर आप दिल्ली में रॉयल एनफील्ड की बुलेट (बेस मॉडल) खरीदते हैं, तो इसकी ऑन रोड कीमत 1,98,680 रुपये है।
Image Source : file बुलेट के बेस मॉडल के लिए एसबीआई से लोन लेने पर आपको 29,802 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी का लोन मिल जाएगा। इसके लिए आपको 5 साल तक 3,842 रुपये महीने EMI देनी होगी।
Image Source : file आपके बाइक लोन पर कुल ब्याज 61,672 रुपये का बनेगा। इस तरह आपको यह बाइक लोन ब्याज जोड़ने के बाद कुल 2,30,550 रुपये की पड़ेगी।
Image Source : file Next : SBI से 8 लाख के कार लोन पर कितनी बनेगी किस्त, यहां समझें कैलकुलेशन