दुनिया में हर शख्स अमीर बनना चाहता है, लेकिन किस्मत कुछ ही लोगों के हाथ चूमती है
Image Source : file वास्तव में देखा जाए तो अमीर बनने के लिए वे कोई अलग काम नहीं करते, बल्कि वे अलग तरीके से काम करते हैं
Image Source : file अगर आपको भी अमीर बनना है तो अमीर लोगों की कुछ आदतों को भी फॉलो करना होगा
Image Source : file इंवेस्टमेंट: अमीर लोग शेयर या बैंकों में निवेश के साथ ही रियल एस्टेट, कमोडिटीज और हेज फंड में भी अपना पैसा लगाते हैं
Image Source : file डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो: आमतौर पर अमीर लोग पैसा मैनेज करते वक्त जोखिम का आंकलन भी करते हैं और कभी भी अपने पैसे को एक ही जगह इंवेस्ट नहीं करते हैं। वो अपने पैसे को अलग-अलग जगह इंवेस्ट करते हैं।
Image Source : file आय के स्रोत: अमीर लोग कभी भी इनकम के एक सोर्स पर नहीं टिके रहते हैं. वो अपनी इनकम जनरेट करने के लिए अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं।
Image Source : file निवेश पर नजर रखना: हम लोग अक्सर पैसा लगाकर भूल जाते है, जबकि आपको हमेशा निवेश पर नजर रखनी चाहिए और नुकसान से पहले पैसा निकाल लेना चाहिए
Image Source : file नियमित निवेश: निवेश का पहला नियम है कि आप लगातार निवेश करते रहें। नियमित निवेश करने से आपका पैसा लगातार बढ़ता रहेगा।
Image Source : file Next : प्रॉपर्टी की मिलेगी मुंहमांगी कीमत, बस जान लें ये 5 बातें