SBI की 5 साल की FD में 10 लाख रुपये डालें तो कितना मिलेगा वापस, समझें कैलकुलेशन

SBI की 5 साल की FD में 10 लाख रुपये डालें तो कितना मिलेगा वापस, समझें कैलकुलेशन

Image Source : file

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई 5 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

एसबीआई 5 साल की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर इस एफडी में 10 लाख रुपये निवेश करें तो मैच्योरिटी पर 13,80,420 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

अगर कोई सीनियर सिटीजन इस एफडी में 10 लाख रुपये डालता है, तो मैच्योरिटी पर 14,49,948 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

हमेशा उसी निवेश विकल्प में पैसा लगाएं जहां रिटर्न महंगाई दर से अधिक मिल रहा हो।

Image Source : file

Next : सोना हुआ महंगा! टेंशन क्यों लेना? अपने पास के इन ज्वैलर्स से EMI पर खरीदें Gold