Retirement Planning करना चाह रहे? बस इन 7 टिप्स को कर लें फॉलो, बुढ़ापे में कटेगी मौज

Retirement Planning करना चाह रहे? बस इन 7 टिप्स को कर लें फॉलो, बुढ़ापे में कटेगी मौज

Image Source : pixabay

रिटायरमेंट के लिए बचत जल्दी शुरू करें, खासकर जब आपके ऊपर कम देनदारी (liability) हों। आप अपनी लाइफ में जितनी जल्दी बचत शुरू करेंगे उतना बड़ा रिटायरमेंट फंड बन पाएगा।

Image Source : pixabay

अपनी इनकम और उम्र बढ़ने के साथ-साथ अपनी बचत में भी बढ़ोतरी करते जाएं। इससे महंगाई से लड़ने में मदद मिलेगी।

Image Source : file

युवावस्था में कम प्रीमियम पर मेडिकल बीमा प्राप्त करें। यह कवरेज बुढ़ापे में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करने पर एक बड़ा सहारा बनेगी।

Image Source : file

प्रीमियम्स के रिटर्न के विकल्प के साथ लाइफ इंश्योरेंस खरीदें। इससे आपको एक तरफ लाइफ कवर मिलेगा और मैच्योरिटी पर आपको एकमुश्त राशि भी मिलेगी।

Image Source : file

समझदारी से निवेश करें। युवावस्था में ही मजबूत पेंशन योजनाओं में निवेश करके अपना रिटर्न बढ़ाने पर ध्यान दें और बुढ़ापे में अपनी पूंजी की रक्षा करें। एक अच्छा पेंशन प्लान कैलकुलेटर भविष्य की महंगाई को ध्यान में रखते हुए सही प्लान चुनने में आपकी मदद कर सकता है।

Image Source : file

एनपीएस स्कीम में निवेश करते समय कैपिटल गारंटी सोल्यूशंस एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, रेगुलर रिटायरमेंट इनकम के लिए पेंशन/एन्यूटी प्लान भी हेल्प कर सकते हैं।

Image Source : file

अपने सोन ईएमआई शेड्यूल को पूरा करके कर्ज के बोझ को कम करने का प्रयास करें।

Image Source : file

Next : Post Office की 5 साल की RD में कितना मिलता है ब्याज, हर महीने 5000 डालें तो क्या होगा?