रिलायंस इंडस्ट्रीज 2018 से 2023 तक पांच साल के दौरान पैसा बनाने में टॉप कंपनी रही है। मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
Image Source : File रिलायंस लगातार पांचवीं बार संपत्ति निर्माण में अव्वल रही। कंपनी ने 2018-23 के बीच 9,63,800 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ी।
Image Source : File अडाणी समूह की प्रमुख फर्म अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 78 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर के साथ दूसरे स्थान पर रही।
Image Source : File इसके बाद TCS (6,77,400 करोड़), ICICI Bank (4,15,500 करोड़), इन्फोसिस (3,61,800 करोड़ ) और एयरटेल (2,80,800 करोड़ ) का स्थान रहा।
Image Source : File एक छोटी कंपनी लॉयड्स मेटल्स ने 2018-23 के दौरान 79 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ सबसे तेजी से संपत्ति निर्माण किया।
Image Source : File शीर्ष 10 सबसे तेज संपत्ति निर्माण करने वाली कंपनियों में यदि 2018 में 10 लाख रुपये का निवेश किया जाता, तो यह राशि 2023 में बढ़कर एक करोड़ रुपये होती।
Image Source : File शेयर बाजार में सबसे तेज, सबसे बड़े और लगातार बेहतर प्रदर्शन को दर्शाने वाली श्रेणी ‘ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर्स’ में अडाणी एंटरप्राइजेज शीर्ष पर रही।
Image Source : File इस श्रेणी में इसके बाद वरुण बेवरेजेज, अडाणी पावर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है।
Image Source : File Next : ये 5 बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर दे रहे 9% से अधिक ब्याज