बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 214.11 अंक के नुकसान में रहा। इसके चलते टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इन्फोसिस और SBI के स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया।
Image Source : File वहीं, इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,816.85 करोड़ रुपये बढ़कर 17,63,644.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे रिलायंस में निवेश करने वाले निवेशकों की बंपर कमाई है।
Image Source : File आईटीसी का मार्केट कैप 14,409.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,91,219.09 करोड़ रुपये हो गया। इसके चलते आईटीसी में निवेश करने वाले निवेशकों की अच्छी कमाई हुई।
Image Source : File भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 8,200.55 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,846.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों की भी बंपर कमाई हुई।
Image Source : File भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 7,020.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,082.81 करोड़ रुपये रहा। यानी एलआईसी ने भी अपने निवेशकों को मुनाफा कराया।
Image Source : File Next : ये बैंक ऑफर कर रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानिए रेट