अगर कोई कंफर्म टिकट ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले कैंसिल किया जाता है, तो AC First/Executive Class के लिए 240 रुपये+GST काटकर बाकी रकम आपको मिल जाएगी।
Image Source : file आपका टिकट फर्स्ट क्लास या सेकंड एसी है तो 200 रुपये+GST, एसी चेयर कार या थर्ड एसी या थर्ड एसी इकोनॉमी है तो 180 रुपये+GST, स्लीपर क्लास है तो 120 रुपये और सेकंड क्लास है तो 60 रुपये काटकर बाकी रकम आपको मिल जाएगी।
Image Source : file अगर आप ट्रेन चलने से 48 घंटे से पहले लेकर 12 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करवाते हैं, तो किराए का 25% काटाकर बाकी रकम आपको मिल जाएगी। सभी एसी क्लास के लिए GST भी काटा जाएगा।
Image Source : file अगर ट्रेन चलने के 12 घंटे पहले से लेकर 4 घंटे पहले तक के समय में टिकट कैंसिल कराते हैं, तो किराये का 50% काटकर शेष आपको मिल जाएगा। सभी एसी क्लास के लिए जीएसटी भी कटेगा।
Image Source : file किसी कंफर्म टिकट को ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले और आरएसी टिकट को 30 मिनट पहले कैंसिल करवाना होता है, वरना कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
Image Source : file अगर आप ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले तक RAC या वेटिंग टिकट कैंसिल कराते हैं तो 60 रुपये Clerkage charge काटकर बाकी रकम आपको मिल जाएगी। एसी क्लास के लिए जीएसटी भी कटेगा।
Image Source : file कंफर्म्ड तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता है। आपका तत्काल टिकट RAC या वेटिंग है तो 60 रुपये+GST काटकर पैसा वापस मिल जाएगा।
Image Source : file रिफंड में आपको आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क, एजेंट सर्विस चार्ज और पेमेंट गेटवे चार्ज वापस नहीं मिलता है।
Image Source : file Next : SBI से 11.45% ब्याज दर पर ₹11,00,000 का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी?