आपके पास निवेश करने के लिए एकमुश्त रकम नहीं है, तो आप RD के जरिए हर महीने छोटी-छोटी बजट इन्वेस्ट करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : pixabay एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह आरडी पर सामान्य नागरिकों को 4.50% से 7.10% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : pixabay सीनियर सिटीजंस के लिए एचडीएफसी बैंक आरडी की ब्याज दर 5% से 7.75% तक है।
Image Source : pixabay एचडीएफसी बैंक में सामान्य नागरिकों को 15 महीने की RD पर सबसे अधिक 7.10% ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : file सीनियर सिटीजंस को 90 और 120 महीने की RD पर सबसे अधिक 7.75% ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : file अगर सामान्य नागरिक 15 महीने की RD में 5000 रुपये महीने निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे 78,617 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file कोई सीनियर सिटीजन 120 महीने की RD में 5000 रुपये महीने इन्वेस्ट करता है, तो मैच्योरिटी पर 9,05,543 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file Next : राकेश झुनझुनवाला के ये 5 टिप्स आपको बना सकते हैं अमीर