पावर सेक्टर का एक पेनी स्टॉक है रतनइंडिया पावर, जो लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है।
Image Source : FILE बीते एक साल में रतनइंडिया पावर 452.38 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
Image Source : FILE 29 मई को रतनइंडिया पावर का स्टॉक पिछले सत्र के मुकाबले 4.82 प्रतिशत की उछाल के बाद आखिर में 17.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।
Image Source : FILE इस कंपनी का शेयर बीते एक हफ्ते में 30.34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक महीने में तो इस शेयर ने 96.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Image Source : FILE शेयर ने बीते 52 हफ्ते में सबसे निचला लेवल 3.10 रुपये का देखा था, जबकि 52 हफ्ते में सबसे हाई लेवल आज 17.40 रुपये का देखा है।
Image Source : FILE कंपनी को मार्च 2024 में खत्म चौथी तिमाही में 10,666 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ है।
Image Source : FILE Next : SBI से 25 साल के लिए लें 45 लाख का Home Loan तो कितनी की बनेगी EMI