रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि भारत में रेल भाड़ा सभी पड़ोसी देशों में सबसे कम है।
Image Source : FILEभारत के मुकाबले विकसित देशों में रेल किराया 10 गुना ज्यादा लिया जाता है।
Image Source : FILEरेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद को बताया है कि रेल से 1 यात्री को 1 किलोमीटर लेकर जाने की लागत है 1 रुपया 38 पैसा है।
Image Source : FILEरेलवे की लागत है 1 रुपया 38 पैसा लेकिन पैसेंजर से किराया सिर्फ 73 पैसे लिया जा रहा है।
Image Source : FILEकुल मिलाकर रेलवे 1 यात्री को 1 किलोमीटर यात्रा की लागत पर सीधे 47% का डिस्काउंट दे रहा है।
Image Source : FILEरेलवे की तरफ से पैसेंजर्स को किराया में दिया जाने वाला डिस्काउंट सालाना करीब 60,000 करोड़ रुपये बैठता है।
Image Source : FILENext : SIP Calculator: ₹50 लाख का फंड 10 साल में तैयार करने के लिए आज से कितने की एसआईपी करानी होगी?