Railway News: कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर भी पैसे होंगे रिफंड! जानें रेलवे के ये नियम

Railway News: कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर भी पैसे होंगे रिफंड! जानें रेलवे के ये नियम

Image Source : FILE

रेलवे नियमों के मुताबिक, सामान्य परिस्थितियों में कन्फर्म तत्काल टिकट/डुप्लीकेट तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाता है। लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में टिकट बुक होने पर पूरा पैसा रिफंड हो जाता है।

Image Source : FILE

अगर ट्रेन, पैसेंजर के यात्रा आरंभ बिंदु पर 3 घंटे से अधिक देरी से चलती है और बोर्डिंग बिंदु पर नहीं, यदि यात्री का यात्रा आरंभ बिंदु और बोर्डिंग बिंदु अलग-अलग हैं।

Image Source : FILE

अगर ट्रेन को डायवर्टेड रूट पर चलाया जाना हो और यात्री यात्रा करने के लिए तैयार नहीं है तब आप कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर भी पैसे रिफंड पा सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर ट्रेन डायवर्टेड रूट पर चलती है और बोर्डिंग स्टेशन या गंतव्य या दोनों स्टेशन डायवर्टेड रूट पर नहीं हैं तो आप रिफंड पा सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर तत्काल सुविधा के लिए निर्धारित कोच को अटैच न किया गया हो और यात्री को उसी कैटेगरी में सुविधा उपलब्ध न कराई गई हो तो पैसा रिफंड हो जाएगा।

Image Source : FILE

अगर पैसेंजर को निम्न श्रेणी में सुविधा उपलब्ध कराई गई हो और वह यात्रा नहीं करना चाहता हो तब भी रिफंड पा सकते हैं। अगर पैसेंजर निम्न श्रेणी में यात्रा करता है, तो यात्री को किराये के अंतर की राशि और तत्काल शुल्क के अंतर की राशि, अगर कोई हो, वापस कर दी जाएगी।

Image Source : FILE

Next : भारत में सबसे महंगी नंबर प्लेट का मालिक कौन है? जानें कौन-सी कार के लिए खरीदा था नंबर