Railway ला रहा 'Super App', चुटकियों में कर पाएंगे ये सारे काम

Railway ला रहा 'Super App', चुटकियों में कर पाएंगे ये सारे काम

Image Source : File

भारतीय रेलवे एक सुपर एप ('Super App') ला रहा है। इस एप से ट्रेन की जानकारी, खाना-पीने का ऑर्डर, टिकट की बुकिंग समेत कई काम यात्री कर पाएंगे।

Image Source : File

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे का नया सुपर ऐप सभी सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाएगा।

Image Source : File

सुपर ऐप यात्रियों को रेल मदद (शिकायतों और सुझावों), यूटीएस (अनारक्षित ट्रेन टिकटों की बुकिंग), राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (ट्रेन की स्थिति) आदि की सुविधा देगा।

Image Source : File

ट्रेन यात्री को इस एप आने के बाद रेलवे की अलग-अलग एप मोबाइल में रखने की जरूरत नहीं होगी। यात्री टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, फूड ऑर्डर आदि सिंगल एप से कर पाएंगे।

Image Source : File

आपको बता दें कि इस एप का डेवलपमेंट तीन साल से चल रहा है। इस सुपर एप को बनाने में 90 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस ऐप को CRIS ने डेवलप किया है।

Image Source : File

आपको बता दें कि अभी तक रेलवे की ओर से कई ऐप चल रहे हैं। इनमें आरआरसीटीसी सबसे फेमस है।

Image Source : File

Next : 4000 रुपये 5 साल तक SIP में डालेंगे तो इतना ढेर सारा पैसा जमा हो जाएगा