Railway: ट्रेन के किस कोच में अपने साथ कितने वजन तक का सामान ले जा सकते हैं फ्री, जानें लिमिट

Railway: ट्रेन के किस कोच में अपने साथ कितने वजन तक का सामान ले जा सकते हैं फ्री, जानें लिमिट

Image Source : PTI

अगर आप एसी प्रथम श्रेणी यानी एसी फर्स्ट क्लास में सफर करने वाले हैं तो नियम के मुताबिक, आप अधिकतम 70 किलोग्राम तक के वजन वाला सामान फ्री में साथ ले जा सकते हैं।

Image Source : FILE

एसी 2-टियर स्लीपर/प्रथम श्रेणी (फर्स्ट क्लास) में सफर करने वाले यात्री 50 किलोग्राम तक के वजन का सामान अपने साथ बिना किसी शुल्क के साथ ले जा सकते हैं।

Image Source : FILE

एसी 3-टियर स्लीपर/एसी चेयर कार कोच में सफर करने वाले पैसेंजर अपने साथ अधिकतम 40 किलोग्राम वजन तक के सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर आप स्लीपर क्लास के कोच में सफर करने वाले हैं तो अधिकतम 40 किलोग्राम वजन तक के सामान अपने साथ फ्री में ले जा सकते हैं।

Image Source : FILE

भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सेकेंड क्लास (द्वितीय श्रेणी) कोच में एक यात्री मैक्सिमम 35 किलोग्राम वजन का सामान फ्री में ले जा सकता है।

Image Source : FILE

Next : SBI से 25 साल के लिये लें ₹25,00,000 का Home Loan तो कितने की बनेगी EMI, कुल कितना चुकाएंगे ब्याज