PNB की 400 दिन वाली FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्योरिटी पर कुल कितने रुपये मिलेंगे

PNB की 400 दिन वाली FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्योरिटी पर कुल कितने रुपये मिलेंगे

Image Source : FILE

पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी एक सरकारी बैंक है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को शानदार रिटर्न दे रहा है।

Image Source : Reuters

पीएनबी 400 दिनों की अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

Image Source : Reuters

ये सरकारी बैंक सामान्य नागरिकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% का ब्याज दे रहा है।

Image Source : Reuters

इस लिहाज से अगर इस एफडी स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर 5,36,250 रुपये मिलेंगे।

Image Source : Reuters

स स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को मैच्यॉरिटी पर 5,38,750 रुपये मिलेंगे।

Image Source : Reuters

अगर किसी सुपर सीनियर सिटीजन ने इस एफडी स्कीम में 5 लाख रुपये डाले तो उसे मैच्यॉरिटी पर 5,40,250 रुपये मिलेंगे।

Image Source : Reuters

Next : 50 पैसे का सिक्का क्या अब भी है सर्कुलेशन में! फेंकना मत, जानें कितने रुपये तक के सिक्के हो सकते हैं जारी