Post Office की PPF स्कीम में हर साल ₹50,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Post Office की PPF स्कीम में हर साल ₹50,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Image Source : Reuters

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी स्कीम है, जिसमें अभी 7.1% का सालाना ब्याज मिल रहा है।

Image Source : Reuters

इस स्कीम में हर साल अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं।

Image Source : Reuters

पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्यॉर हो जाती है, लेकिन इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

Image Source : Reuters

पीपीएफ में अधिकतम 50 साल तक निवेश किया जा सकता है।

Image Source : Reuters

यहां हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में हर साल 50,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल कितने रुपये मिलेंगे।

Image Source : Reuters

पीपीएफ में हर साल 50,000 रुपये जमा करें तो 15 साल बाद मैच्यॉरिटी पर कुल 13,56,070 रुपये मिलेंगे।

Image Source : Reuters

Next : HDFC Bank से 11 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने के लिये कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी