बाजार में बड़ी गिरावट के बीच आज सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स (PSU) की जबरदस्त पिटाई हुई है।
Image Source : File आपको बता दें कि RVNL: 5.82%, IRFC: 5.72%, Ircon: 5.42% और LIC: 6.48% टूटकर कारोबार कर रहा है।
Image Source : File वहीं, REC: 5.56%, NALCO: 6.10%, Power Finance: 6.16%, SAIL: 6.25%, और GAIL: 5.19% की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
Image Source : File तमाम PSU स्टॉक्स में बड़ी गिरावट है। ऐसे में क्या यह सरकारी कंपनियों के स्टॉक खरीदने का सबसे अच्छा मौका है।
Image Source : File मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि सरकारी कंपनियों के स्टॉक में एकतरफा तेजी देखने को मिली है। अभी करेक्शन की शुरुआत है।
Image Source : File इस भाव पर खरीदना रिस्क और रिवॉर्ड रेश्यो के मुताबिक ठीक नहीं है। अभी इंतजार करना ज्यादा बेहतर होगा।
Image Source : File Next : एक झटके में 17 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, ये तो बस ट्रेलर है...पिक्चर अभी बाकी है