PSU कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने बुधवार, 5 मार्च को ऐलान किया है कि वह अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.50 रुपये का डिविडेंड देगा।
Image Source : Fileकंपनी ने शेयरधारक पात्रता निर्धारित करने के लिए 11 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
Image Source : FileDividend के लिए रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिसे कंपनी निर्धारित करती है कि कौन से शेयरधारक आगामी लाभांश भुगतान प्राप्त करने के पात्र हैं।
Image Source : Fileरिकॉर्ड तिथि से पहले शेयर खरीदने वाले को ही कंपनी लाभांश देती है। 11 तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।
Image Source : Fileआपको बता दें कि BEL ने अगस्त 2003 से अबतक 49 बार लाभांश घोषित किए हैं।
Image Source : FileBEL का शेयर आज 3.64% की तेजी के साथ 274.35 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक महीने में -5.05% टूटा है।
Image Source : Fileकंपनी ने 2022 में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था।
Image Source : FileNext : Yes Bank की 18 महीने की FD में 5 लाख रुपये डालें तो कितने मिलेंगे वापस