OPEC+ देशों की बैठक टाली जाने के कारण कच्चे तेल में 4 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
Image Source : file ओपेक+ ने बैठक टालने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।
Image Source : file ब्रेंट क्रूड की कीमत 3.39 डॉलर या 4.1 प्रतिशत गिरकर 79.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।
Image Source : file डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 3.26 डॉलर या 4.2 प्रतिशत गिरकर 74.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।
Image Source : file अब ओपेक+ की ये बैठक 30 नवंबर को होगी। पहले ये 26 नवंबर को होनी थी।
Image Source : file Next : पहली बार Gold खरीदने जा रहे हैं तो नोट करें ये 5 जरूरी बातें, नहीं खाएंगे धोखा हो जाएंगे खुश