500 रुपये से लाखों का फंड तैयार करें, जानें कैसे

500 रुपये से लाखों का फंड तैयार करें, जानें कैसे

Image Source : File

बड़े पैसे जमा करने के लिए आपकी मोटी इनकम हो यह जरूरी नहीं है। आप सिर्फ 500 रुपये से भी लाखों का फंड बना सकते हैं। आइए जानते हैं ​कैसे?

Image Source : File

अगर आप 500 रुपये की SIP शुरू कर म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करते हैं तो आप 20 साल में आसानी से 5 लाख रुपये जमा कर लेंगे।

Image Source : File

आपको बता दें कि 500 रुपये प्रति महीने की एसआईपी से आप 20 साल में 1,20,000 रुपये जमा करेंगे।

Image Source : File

इसपर आपको अगर सिर्फ 12 फीसदी सालाना ​का रिटर्न मिलेगा तो आप 4,99,574 रुपये जमा कर लेंगे। यह मिनिमम रिटर्न है।

Image Source : File

लंबी अवधि में आसानी से रिटर्न 15 से 20 फीसदी तक पहुंच जाता है। ऐसे हालात में आप 15,80,740 लाख रुपये भी जमा कर लेंगे।

Image Source : File

Next : Tax-saving FD: कौन सा बैंक दे रहा टैक्स सेविंग एफडी पर सबसे अधिक ब्याज? जानें