भारत सरकार की बचत योजना है पीपीएफ। यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड, जो एक लंबी अवधि में पूंजी जमा करने की स्कीम है।
Image Source : FILE पीपीएफ में सालाना 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस पर ब्याज दर फिलहाल 7.1 प्रतिशत है जिसका निर्धारण भारत सरकार करती है।
Image Source : FILE पीपीएफ में 15 साल की लॉक इन पीरियड होता है। यानी पूरी रकम आप 15 साल बाद ही निकाल सकते हैं। हां आप आंशिक निकासी पांच साल के बाद तय नियमों के मुताबिक कर सकते हैं।
Image Source : FILE इस हिसाब से अगर आप हर महीने ₹11,111 पीपीएफ अकाउंट में जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल 35,06,276 रुपये मिलेंगे।
Image Source : INDIA TV इस पूरी रकम में 19,99,980 रुपये आपकी निवेश राशि और बाकी 15,06,296 रुपये आपको मिली ब्याज की राशि शामिल है।
Image Source : FILE Next : HDFC Bank की सबसे ज्यादा रिटर्न वाली FD में डाले 10,00,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितनी मिलेगी रकम