पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ, भारत सरकार की लंबी अवधि वाली बचत स्कीम है। स्कीम में सालाना ₹1.50 लाख तक निवेश किया जा सकता है।
Image Source : FILE पीपीएफ में फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है। आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस (कहीं भी सिर्फ एक जगह) में पीपीएफ अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
Image Source : FILE पीपीएफ में 15 साल लॉकइन होता है। हां, बीच में आंशिक पैसे की निकासी की सुविधा तय शर्तों पर है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आप सालाना ₹1,40,000 पीपीएफ अकाउंट में डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल ₹37,96,995 मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी पीपीएफ में 15 साल में आप कुल ₹21,00,000 जमा करते हैं जिसपर आपको ब्याज के तौर पर ₹16,96,995 मिलते हैं। दोनों मिलकर मेच्योरिटी रकम ₹37,96,995 होते हैं।
Image Source : FILE Next : ब्याज दर में महज 0.10% के अंतर पर ₹30,00,000 होम लोन की EMI में कितना पड़ता है फर्क?