पीपीएफ भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार ही इसकी ब्याज दर तिमाही आधार पर तय करती है।
Image Source : FILE पीपीएफ में 15 साल की लॉक इन पीरियड होती है। यानी आप 15 साल से पहले अपना पूरा पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
Image Source : FILE पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर PPF में अगर हर महीने ₹7,000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कुल 22,78,197 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE इस रकम में आपकी निवेश रकम 12,60,000 रुपये है और 10,18,197 रुपये ब्याज के तौर पर आपको रिटर्न मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : SBI से 5 साल के लिए 10 लाख के पर्सनल लोन पर कितनी बनेगी EMI