पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ केंद्र सरकार की लंबे समय के लिए एक सेविंग स्कीम है।
Image Source : FILE पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में से कहीं एक जगह ही ओपन कराया जा सकता है।
Image Source : FILE पीपीएफ स्कीम में 15 साल का लॉकइन पीरियड होता है। यानी आप एक तय समय बाद ही आंशिक निकासी कर सकते हैं। पूरी राशि कभी भी नहीं निकाल सकते।
Image Source : FILE पीपीएफ में निवेश के बदले फिलहाल ब्याज दर 7.1 प्रतिशत सालाना ऑफर किया जा रहा है। वित्त मंत्रालय ब्याज दर में समय-समय पर समीक्षा के आधार पर संशोधन करती है।
Image Source : FILE 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर अगर हर साल ₹1,25,000 पीपीएफ में डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल ₹33,90,174 मिलेगा।
Image Source : FILE इस मेच्योरिटी अमाउंट में कुल निवेश राशि ₹18,75,000 और ₹15,15,174 ब्याज की राशि शामिल है।
Image Source : FILE Next : SBI से ले रहे हैं ₹55,00,000 होम लोन! अभी से कर लें ये काम कर्ज हो जाएगा ब्याजमुक्त, समझें कैलकुलेशन