पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि, भारत सरकार की एक लंबी अवधि में निवेश की एक स्कीम है। बैंक या पोस्ट ऑफिस में से कहीं एक जगह आप पीपीएफ अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
Image Source : FILEपीपीएफ में 15 साल की लॉक इन पीरियड होता है। इसके बाद आप चाहें तो पांच साल के लिए एक्सटेंड करा सकते हैं।
Image Source : FILEपीपीएफ में फिलहाल 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। हालांकि ब्याज दर में समय-समय पर बदलाव भी होते हैं।
Image Source : FILEपीपीएफ में निवेश पर रिटर्न का आकलन एक तय ब्याज दर के आधार पर किया जा सकता है।
Image Source : FILEअगर आप 7.1 प्रतिशत ब्याज के आधार पर पीपीएफ में हर साल ₹1.25 लाख निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर यानी 15 साल पर आपको कैलकुलेशन के मुताबिक, कुल ₹33,90,174 का फंड तैयार हो जाएगा।
Image Source : FILEयानी 15 साल में आप कुल ₹18,75,000 निवेश करेंगे और इस पर आपको ₹15,15,174 रिटर्न के तौर पर मिलेंगे, जो कुल ₹33,90,174 होते हैं।
Image Source : FILENext : PNB में 46 दिनों की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे