PPF में हर महीने ₹9,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर टोटल कितना मिलेगा? समझें कैलकुलेशन

PPF में हर महीने ₹9,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर टोटल कितना मिलेगा? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना, भारत सरकार की एक स्कीम है जो लंबी अवधि के लिए बचत को बढ़ावा देती है।

Image Source : FILE

15 साल मेच्योरिटी वाली पीपीएफ स्कीम के तहत साल मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक डिपोजिट कर सकते हैं।

Image Source : FILE

पीपीएफ अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस में या किसी बैंक में ओपन करा सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट कहीं भी एक ही हो सकता है।

Image Source : FILE

पीपीएफ अकाउंट में डिपोजिट पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इस हिसाब से PPF में हर महीने ₹9,000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर यानी 15 साल बाद कैलकुलेशन के मुताबिक, 28,40,115 रुपये मिलेगा।

Image Source : FILE

यानी इस रकम में आपके द्वारा जमा की राशि 16,20,000 रुपये और ब्याज के तौर पर मिली 12,20, 113 रुपये शामिल है।

Image Source : FILE

Next : Post Office में मिलती है ये 5 कमाल की स्कीम, निवेश पर ब्याज से होगी बंपर कमाई