PPF में हर महीने ₹12,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितने का फंड हो जाएगा जमा? समझें कैलकुलेशन

PPF में हर महीने ₹12,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितने का फंड हो जाएगा जमा? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (पीपीएफ) भारत सरकार की सेविंग स्कीम है। आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं एक जगह एक अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

Image Source : FILE

पीपीएफ में 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। यानी इतने समय का लॉकइन होता है। हां, बीच में आंशिक पैसे की निकासी की सुविधा तय शर्तों पर है।

Image Source : FILE

पीपीएफ में निवेश के बदले फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दर तय है। ब्याज दर की समीक्षा भारत सरकार करती है।

Image Source : FILE

ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर अगर आप हर महीने ₹12,000 निवेश करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल 37,86,815 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

मेच्योरिटी अमाउंट यानी 37,86,815 रुपये में आपकी तरफ से निवेश की गई 21,60,000 रुपये और ब्याज के तौर पर मिली 16,26,815 रुपये शामिल है।

Image Source : FILE

कृपया ध्यान दें कि ये कैलकुलेशन उदाहरण के तौर पर समझने के लिए है। पीपीएफ में समय-समय पर ब्याज दर में बदलाव होते हैं। जाहिर है आपका रिटर्न भी उस हिसाब से बदलेगा।

Image Source : FILE

Next : विदेश घूमना चाहते हैं? भारतीयों के लिए सबसे सस्ते हैं ये 6 देश, मजा भी आएगा भरपूर