PPF में हर साल ₹1,00,000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना फंड होगा तैयार? समझें कैलकुलेशन

PPF में हर साल ₹1,00,000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना फंड होगा तैयार? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ भारत सरकार की सेविंग स्कीम है। आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में से कहीं एक जगह अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

Image Source : FILE

पीपीएफ में 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। इसमें इतनी अवधि का लॉकइन पीरियड होता है।

Image Source : FILE

पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना में निवेश के बदले फिलहाल ब्याज दर 7.1 प्रतिशत सालाना तय है। ब्याज दर में समय-समय पर सरकार संशोधन करती है।

Image Source : FILE

ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर अगर आप हर महीने करेंगे ₹1,00,000 निवेश करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर 27,12,139 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : FILE

इस आधार पर मेच्योरिटी अमाउंट 27,12,139 रुपये में आपकी कुल निवेश राशि 15,00,000 रुपये और ब्याज के तौर पर अर्जित 12,12,139 रुपये शामिल है।

Image Source : FILE

Next : SIP Calculator: 10 साल में ₹20 लाख का फंड तैयार करने के लिए अभी से कितने की मंथली SIP करानी होगी ?