PPF अकाउंट में हर महीने ₹10,000 करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?

PPF अकाउंट में हर महीने ₹10,000 करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?

Image Source : INDIA TV

पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत सरकार की एक बचत योजना है। इसमें 15 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें कम से कम 500 रुपये और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है।

Image Source : FILE

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में या तो बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में से कहीं एक जगह अकाउंट ओपन कराया जा सकता है। इसमें निवेश पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

आप चाहें तो पीपीएफ अकाउंट में साल में एकमुश्त या मंथली ईएमआई की तरह भी पैसा जमा करा सकते हैं।

Image Source : PPF

अगर कोई निवेशक हर महीने पीपीएफ में आज से 10,000 रुपये निवेश करता है तो मेच्योरिटी पर यानी 15 साल बाद कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उसे कुल 13,56,070 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

यानी इस मेच्योरिटी रकम में bankbazaar के कैलकुलेशन के मुताबिक, कुल निवेश रकम 7,50,000 रुपये और ब्याज के तौर पर मिली 6,06,070 रुपये शामिल है।

Image Source : FILE

Next : New Year 2024: नए साल में फाइनेंशियल प्लानिंग के इन 5 टिप्स पर आज से दें ध्यान, पूरे साल रहेंगे रिलैक्स