PPF अकाउंट में हर महीने ₹8,500 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी के समय कुल कितना मिलेगा?

PPF अकाउंट में हर महीने ₹8,500 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी के समय कुल कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ भारत सरकार की एक बचत योजना है। आप एसबीआई या किस बैंक या पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं।

Image Source : FILE

पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल की होती है। यानी पीपीएफ में इतने समय का लॉकइन होता है। पीपीएफ का कहीं भी सिर्फ एक ही अकाउंट हो सकता है।

Image Source : FILE

पीपीएफ यानी में निवेश के बदले फिलहाल ब्याज दर 7.1 प्रतिशत सालाना तय है। ब्याज दर में तिमाही आधार पर सरकार संशोधन करती रहती है।

Image Source : FILE

ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर हर महीने ₹8500 निवेश किया जाए तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको ₹26,82,330 मिलेगा।

Image Source : FILE

मेच्योरिटी अमाउंट में कुल निवेश राशि ₹15,30,000 और ₹11,52,328 ब्याज की राशि शामिल है।

Image Source : FILE

Next : SBI से ₹50,00,000 होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो बैंक को टोटल कितना लौटाएंगे? कितनी बनेगी EMI