इस सरकारी योजना में निवेश कर बिना रिस्क लिए बनें करोड़पति।

इस सरकारी योजना में निवेश कर बिना रिस्क लिए बनें करोड़पति।

Image Source : pexels

पब्लिक प्रोविडेंड फंड (Public Provident Fund) एक सरकारी योजना है। इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है।

Image Source : pexels

पीपीएफ पर मौजूदा समय में 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

Image Source : pexel

पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष की होती है। इसके बाद इसे पांच-पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

Image Source : Pexels

अगर आप पीपीएफ में कुल 25 वर्ष (15+5+5) तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 1.03 करोड़ रुपये का फंड जोड़ पाएंगे।

Image Source : pexels

इस 1.03 करोड़ में 37.50 लाख रुपये मूल और 65.58 लाख रुपये की ब्याज शामिल है।

Image Source : pexels

Next : Bank of Baroda में 25 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI?