Post Office में ₹12 लाख की एफडी 1, 2, 3 और 5 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Post Office में ₹12 लाख की एफडी 1, 2, 3 और 5 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम को आप एफडी मान सकते हैं। इसमें एक, दो, तीन और पांच साल के लिए पैसे जमा करने की सुविधा है।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस में 1 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम पर 6.9% ब्याज मिल रहा है। कैलकुलेशन के मुताबिक, इस हिसाब से 12 लाख रुपये 1 साल के लिए डिपोजिट करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट 12,84,967 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

2 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट पर 7.0% ब्याज मिल रहा है। ऐसे में 12 लाख रुपये जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट 13,78,658 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

3 साल की टाइम डिपोजिट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है। अगर आप 12 लाख रुपये जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर कुल 14,82,090 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

5 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम पर 7.5% ब्याज मिल रहा है। ऐसे में 12 लाख रुपये पांच साल के लिए स्कीम में जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर 17,39,938 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : PNB की 400 दिन की FD में डालें 5 लाख रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा