पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम को एफडी स्कीम के तौर पर समझा जा सकता है। इसमें एक दो तीन और पांच साल के लिए निवेश करने की सुविधा होती है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस में 1 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम पर 6.9% ब्याज मिल रहा है। कैलकुलेशन के मुताबिक, इस हिसाब से 2 लाख रुपये एक साल के लिए जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट 2,14,161 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE 2 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम पर 7.0% ब्याज मिल रहा है। इस हिसाब से 2 लाख रुपये जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट 2,29,776 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE 3 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम पर 7.1% ब्याज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको कुल 2,47,015 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE 5 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम पर 7.5% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में 2 लाख रुपये इतने समय के लिए स्कीम में जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर 2,89,990 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : Canara Bank से 5,00,000 का पर्सनल लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI?