पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में से एक टाइम डिपॉजिट स्कीम है। इसे हम एफडी स्कीम भी कह सकते हैं। ये 1,2,3 और 5 साल की अवधि के लिए होती हैं।
Image Source : pixabay पोस्ट ऑफिस टीडी में न्यूनतम 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। वहीं, कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
Image Source : file यहां आपको 1 साल की टीडी पर 6.9%, 2 साल की टीडी पर 7%, 3 साल की टीडी पर 7.1% और 5 साल की टीडी पर 7.5% ब्याज दर ऑफर हो रही है।
Image Source : pixabay आप 5 लाख रुपये एक साल की पोस्ट ऑफिस टीडी में लगाते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 5,35,403 रुपये मिलेंगे।
Image Source : pixabay आप 5 लाख रुपये 2 साल की पोस्ट ऑफिस टीडी में लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,74,441 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file आप 3 साल की पोस्ट ऑफिस टीडी में 5 लाख रुपये लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 6,17,538 रुपये मिलेंगे।
Image Source : pixabay आप 5 साल की पोस्ट ऑफिस टीडी में 5 लाख रुपये लगाते हैं, तो मैच्योरिटी के समय आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file Next : Debit Card पर कितनी तरह की फीस और चार्ज चुकाने होते हैं?, यहां समझें जरूरी बातें