Post Office की SSY स्कीम में आज से करेंगे हर साल ₹1,20,000 तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Post Office की SSY स्कीम में आज से करेंगे हर साल ₹1,20,000 तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के फ्यूचर के लिए भारत सरकार की एक स्कीम है, जो अकाउंट खोलने की तिथि से 21 साल बाद मेच्योर होती है।

Image Source : FILE

इसमें 10 साल तक की उम्र की बेटियों के पापा या अभिभावक निवेश कर सकते हैं।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के तहत अकाउंट खोला जा सकता है। स्कीम पर फिलहाल 8.2​​​% ब्याज सालाना मिल रहा है।

Image Source : FILE

मान लीजिए आपकी बेटी आज 5 साल की है और आप आज से हर साल ₹1,20,000 सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर यानी साल 2045 में आपको कुल ₹55,42,062 मिलेंगे।

Image Source : FILE

यानी कैलकुलेशन के मुताबिक, इस अवधि में आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि ₹18,00,000 होगी और आपको रिटर्न के तौर पर ₹37,42,062 मिलेंगे। यही दोनों मिलकर आखिर में कुल ₹55,42,062 हो जाते हैं।

Image Source : FILE

Next : Post Office की 24 महीने की FD में 5,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस