पोस्ट ऑफिस की 5 साल की RD में 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज है।
Image Source : file RD का फायदा यह है कि अगर आप एकमुश्त पैसा निवेश नहीं कर सकते हैं, तो इस स्कीम के जरिए हर महीने एक छोटी राशि निवेश कर सकते हैं।
Image Source : file इस स्कीम में आप कम से कम 100 रुपये महीने से निवेश कर सकते हैं। वहीं, कोई अधिकतम लिमिट नहीं है।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस आरडी 5 साल बाद मैच्योर हो जाती है। आप एप्लीकेशन देकर इसे 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो इन बढ़े हुए 5 वर्षों में पैसा जमा करें या न करें।
Image Source : file अगर आप 200 रुपये रोज की बचत करें, तो महीने में 6,000 रुपये जमा होंगे। यह पैसा आप पोस्ट ऑफिस आरडी में डाल सकते हैं।
Image Source : file 6 हजार रुपये महीने 5 साल तक डालने पर आपके पास 4,28,197 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 68,197 रुपये ब्याज शामिल है।
Image Source : file अगर आप स्कीम की अवधि को 5 साल और बढ़ाते हैं और इस दौरान निवेश भी करते हैं, तो कुल फंड 10,25,131 रुपये का जमा हो जाएगा। इसमें 3,05,131 रुपये का ब्याज शामिल है।
Image Source : file Next : 1 लाख के बना दिये 26 लाख, इस म्यूचुअल फंड ने कर दिया कमाल