अगर आप Post Office या SBI-HDFC Bank की आरडी में पैसा निवेश करने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए।
Image Source : File हम आपको इन तीनों के मुकाबले निवेश पर ज्यादा रिटर्न मिलने वाले तरीके बता रहे हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि पोस्ट ऑफ़िस के आरडी पर अभी सालाना 6.7% (quarterly compounded) की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File SBI के तीन या चार साल के RD पर 6.50% की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, एचडीएफसी बैंक की आरडी पर 7.65% की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि इन तीनों के आरडी से कहां अधिक रिटर्न मिलेगा। तो आपको बता दूं कि अगर 3 या 5 साल के SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करें तो ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File आप मिड कैप या लॉर्ज कैप फंड में बहुत कम जोखिम लेकर 12% से 15% का सालाना रिटर्न आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File Next : Maruti की पहली Electric SUV कहां बनेगी हो गया पक्का, जानें फुल चार्ज में कितनी चलेगी और कब होगी पेश