छोटे निवेशकों के लिए Post Office की आरडी स्कीम काफी अच्छी है। पोस्ट ऑफिस में पैसा डूबने का चांस नहीं होता है।
Image Source : File पोस्ट ऑफिस में आप 5 साल के लिए आरडी खोल सकते हैं। उसे 5 साल बाद आवेदन देकर 10 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
Image Source : File Post Office RD में आप अपनी बचत के अनुसार निवेश कर सकते हैं। आप 100 रुपये से भी आरडी खोल सकते हैं।
Image Source : File अगर आप 2000 रुपये की आरडी पोस्ट ऑफिस में 10 साल के लिए करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 3,41,708 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File इसमें आप 2,40,000 रुपये जमा करेंगे, जिसपर 1,01,708 रुपये का ब्याज मिलेगा।
Image Source : File Post Office RD की सबसे अच्छी बात है कि इसपर कोई जोखिम नहीं होता है, जैसा म्यूचुअल फंड या शेयर के साथ होता है।
Image Source : File Next : SBI से 35 लाख के Home loan पर कितनी बनेगी EMI?