Post Office की RD स्कीम में ₹2200 मंथली करेंगे डिपोजिट तो पांच साल बाद कितना फंड हो जाएगा तैयार

Post Office की RD स्कीम में ₹2200 मंथली करेंगे डिपोजिट तो पांच साल बाद कितना फंड हो जाएगा तैयार

Image Source : FILE

Post Office या इंडिया पोस्ट में 5 साल के लिए एक स्पेशल रेकरिंग डिपोजिट स्कीम (नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट) है।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में हर महीने एक छोटी रकम भी निवेश की जा सकती है, जिसपर गारंटीड रिटर्न मिलता है।

Image Source : FILE

India Post के नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट में जमा पैसे पर फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ₹2200 मंथली जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर यानी 5 साल बाद आपके पास कुल ₹1,57,004 का फंड होगा।

Image Source : FILE

पांच साल में आपकी कुल ₹1,32,000 जमा करेंगे जिसपर रिटर्न के तौर आपको 25,004 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम में जमा पैसे के आधार पर आप संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ लोन एप्लिकेशन लेटर जमा कर लोन भी ले सकते हैं।

Image Source : FILE

Next : Mutual Funds में ₹10,00,000 रुपये जमा करें तो 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे