भारतीय डाक (पोस्ट ऑफिस) की एक 5 साल की आरडी स्कीम (नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट) है जिसमें आप हर महीने रकम जमा कर सकते हैं।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (रेकरिंग डिपोजिट) में मौजूदा समय में 6.7% सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE ऐसे में अगर आप India Post की RD स्कीम में ₹3200 हर महीने 60 महीने या पांच साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आखिर में आपको कुल ₹2,28,370 मिलेंगे।
Image Source : FILE इस तरह, 60 महीनों में आपकी तरफ से कुल निवेश रकम ₹1,92,000 होगी। निवेश के बदले रिटर्न के तौर पर आपको ₹36,370 मिलेंगे।
Image Source : FILE नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में निवेश पर आप जरूरत पड़ने पर तय नियमों और शर्तों के साथ लोन भी ले सकते हैं।
Image Source : FILE Next : Mutual Funds में ₹10,00,000 डालकर छोड़ दें, 25 साल बाद पैसे गिनते-गिनते थक जाएंगे