पोस्ट ऑफिस यानी भारतीय डाक में 5 साल की एक स्पेशल रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम है।
Image Source : FILE 5 साल की इस आरडी स्कीम में जमा पैसे पर 6.7% प्रति वर्ष (तिमाही चक्रवृद्धि) ब्याज मिलता है।
Image Source : FILE ऐसे में अगर आप Post Office की RD स्कीम में ₹500 हर महीने पांच साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹35,681 मिलेंगे।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस अवधि में आप कुल ₹30,000 का निवेश करते हैं और आपको इसपर ₹5,681 रिटर्न मिलता है।
Image Source : FILE इस आरडी स्कीम में निवेश पर आप पोस्ट ऑफिस की प्रक्रिया के मुताबिक लोन भी ले सकते हैं।
Image Source : FILE Next : Bank of Baroda की FD में 6 साल के लिये 6,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस