Post Office में 5 साल की RD स्कीम में हर महीने सिर्फ ₹100 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Post Office में 5 साल की RD स्कीम में हर महीने सिर्फ ₹100 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम एक पॉपुलर स्कीम है। इसमें 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली RD स्कीम में फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

ऐसे में जब कोई निवेशक हर महीने 100 रुपये आरडी स्कीम में डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, पांच साल बाद मेच्योरिटी अमाउंट ₹7,136.58 होगा।

Image Source : FILE

आपके द्वारा निवेश की गई राशि 6,000 रुपये है और ब्याज के तौर पर मिली 1,136.58 रुपये की राशि शामिल है।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को आप मेच्योरिटी के बाद और पांच साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।

Image Source : FILE

Next : Bank of Baroda में 399 दिनों की इस स्पेशल एफडी में ₹3,99,999 करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?