Post Office की आरडी स्कीम में ₹2800 हर महीने जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Post Office की आरडी स्कीम में ₹2800 हर महीने जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE
डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में आप 5 साल वाली आरडी स्कीम (नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट) में मंथली पैसे निवेश कर सकते हैं।

डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में आप 5 साल वाली आरडी स्कीम (नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट) में मंथली पैसे निवेश कर सकते हैं।

Image Source : FILE
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट यानी Post Office RD अकाउंट में फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट यानी Post Office RD अकाउंट में फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) मिल रहा है।

Image Source : FILE
अगर आप Post Office की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में ₹2800 हर महीने 5 साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,99,824.32 मिलेंगे।

अगर आप Post Office की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में ₹2800 हर महीने 5 साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,99,824.32 मिलेंगे।

Image Source : FILE
इस तरह, Post Office में पांच साल में आपकी तरफ से कुल निवेश रकम ₹1,68,000 होगी।

इस तरह, Post Office में पांच साल में आपकी तरफ से कुल निवेश रकम ₹1,68,000 होगी।

Image Source : FILE
कैलकुलेशन के मुताबिक, 6.7 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से इस निवेश रकम के बदले रिटर्न के तौर आपको ₹31,824.32 मिलेंगे।

कैलकुलेशन के मुताबिक, 6.7 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से इस निवेश रकम के बदले रिटर्न के तौर आपको ₹31,824.32 मिलेंगे।

Image Source : FILE
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलते हैं और आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित भी रहते हैं।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलते हैं और आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित भी रहते हैं।

Image Source : FILE
कार के टायर का प्रेशर औसतन कितना होना चाहिए? जानें कब चेक करना है सबसे बेहतर

Next : कार के टायर का प्रेशर औसतन कितना होना चाहिए? जानें कब चेक करना है सबसे बेहतर

Click to read more..