पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम काफी पॉपुलर सेविंग स्कीम है।
Image Source : FILE इस रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में मौजूदा समय में 6.7% प्रति वर्ष (तिमाही चक्रवृद्धि) सालाना ब्याज मिल रहा है।
Image Source : FILE इस हिसाब से अगर आप पोस्ट ऑफिस में हर महीने ₹4000 डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक पांच साल बाद आपको कुल ₹2,85,459 मिलेंगे।
Image Source : FILE पांच साल में आप कुल ₹2,40,000 निवेश करेंगे और इस पर आपको ₹45,459 ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट एक गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है।
Image Source : FILE Next : 1 साल की FD पर सीनियर सिटीजन्स को इन बैंकों में मिल रहा 8.75% तक ब्याज