पोस्ट ऑफिस में पांच साल के लिए एक रेकरिंग डिपोजिट स्कीम है। इसमें छोटी रकम से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें गारंटीड रिटर्न देता है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में आप हर महीने महज 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी अकाउंट पर फिलहाल 6.70 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
Image Source : FILE 5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में अगर हर महीने आज से ₹2500 जमा करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,78,414.57 मिलेंगे। इसमें पांच साल में आपकी कुल निवेश राशि 1,50,000 रुपये शामिल है।
Image Source : FILE इस कैलकुलेशन के हिसाब से मेच्योरिटी पर (5 साल बाद) आपको 28,414.57 रुपये ब्याज की राशि के तौर पर मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : ये 5 बैंक 3 साल की FD पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज