Post Office की 5 साल वाली RD स्कीम में हर महीने ₹2,500 करेंगे डिपोजिट तो आखिर में टोटल कितना मिलेगा?

Post Office की 5 साल वाली RD स्कीम में हर महीने ₹2,500 करेंगे डिपोजिट तो आखिर में टोटल कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस में पांच साल के लिए एक रेकरिंग डिपोजिट स्कीम है। इसमें छोटी रकम से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें गारंटीड रिटर्न देता है।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में आप हर महीने महज 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी अकाउंट पर फिलहाल 6.70 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

Image Source : FILE

5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में अगर हर महीने आज से ₹2500 जमा करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,78,414.57 मिलेंगे। इसमें पांच साल में आपकी कुल निवेश राशि 1,50,000 रुपये शामिल है।

Image Source : FILE

इस कैलकुलेशन के हिसाब से मेच्योरिटी पर (5 साल बाद) आपको 28,414.57 रुपये ब्याज की राशि के तौर पर मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : ये 5 बैंक 3 साल की FD पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज