पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपोजिट (RD) 5 साल के लिए एक आकर्षक निवेश योजना है, जिसमें आप एक तय रकम हर महीने जमा कर सकते हैं। इसमें गारंटीड रिटर्न भी मिलता है।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस आरडी में मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है और इससे अधिक राशि 10 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में अभी 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILEजब आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ₹4040 मंथली 5 साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,88,320 मिलेंगे।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, इस आधार पर 5 साल में आप कुल ₹2,42,400 करेंगे, जिस पर आपको ₹45,920 ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा।
Image Source : FILENext : HDFC Bank ₹2 लाख बाइक लोन लेकर RE Goan Classic 350 खरीदते हैं तो कीमत से कितना ज्यादा चुकाएंगे?