Post Office की RD स्कीम में ₹4040 हर महीने जमा करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Post Office की RD स्कीम में ₹4040 हर महीने जमा करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Image Source : FILE
पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपोजिट (RD) 5 साल के लिए एक आकर्षक निवेश योजना है, जिसमें आप एक तय रकम हर महीने जमा कर सकते हैं। इसमें गारंटीड रिटर्न भी मिलता है।

पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपोजिट (RD) 5 साल के लिए एक आकर्षक निवेश योजना है, जिसमें आप एक तय रकम हर महीने जमा कर सकते हैं। इसमें गारंटीड रिटर्न भी मिलता है।

Image Source : FILE
पोस्ट ऑफिस आरडी में मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है और इससे अधिक राशि 10 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए।

पोस्ट ऑफिस आरडी में मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है और इससे अधिक राशि 10 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए।

Image Source : FILE
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में अभी 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) ऑफर किया जा रहा है।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में अभी 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE
जब आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ₹4040 मंथली 5 साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,88,320 मिलेंगे।

जब आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ₹4040 मंथली 5 साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,88,320 मिलेंगे।

Image Source : FILE
कैलकुलेशन के मुताबिक, इस आधार पर 5 साल में आप कुल ₹2,42,400 करेंगे, जिस पर आपको ₹45,920 ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा।

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस आधार पर 5 साल में आप कुल ₹2,42,400 करेंगे, जिस पर आपको ₹45,920 ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE
HDFC Bank ₹2 लाख बाइक लोन लेकर RE Goan Classic 350 खरीदते हैं तो कीमत से कितना ज्यादा चुकाएंगे?

Next : HDFC Bank ₹2 लाख बाइक लोन लेकर RE Goan Classic 350 खरीदते हैं तो कीमत से कितना ज्यादा चुकाएंगे?

Click to read more..