पोस्ट ऑफिस की आरडी एक लोकप्रिय बचत योजना है। इसमें हर महीने एक निश्चित राशि का योगदान करना होता है।
Image Source : File मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : File अगर आप आरडी की मदद से 10 लाख रुपये जोड़ना चाहते हैं तो आपको 5,900 रुपये हर महीने 10 साल तक जमा करने होंगे।
Image Source : File इस दौरान आप 7,08,000 रुपये का निवेश करेंगे और 3,00,000 रुपये का आपको ब्याज मिलेगा।
Image Source : File इस तरह आप 10 वर्ष में 10,08,000 रुपये जोड़ पाएंगे।
Image Source : File Next : SBI MOD scheme: एसबीआई खाताधारकों के लिए वरदान, सेविंग अकाउंट पर FD जितना ब्याज